राजस्थान में किसान खाद लेने के लिए किलोमीटर लंबी कतारें लगा रहे हैं। सूरज सिर पर, फिर भी लाइन नहीं टूट रही। सोशल मीडिया पर लोग मजाक उड़ा रहे हैं,
“मोदी जी की सबसे कामयाब योजना फिर लौट आई, प्रधानमंत्री लाइन लगाओ योजना!” देश भर में जनता इसका भरपूर लाभ ले रही है:
- ट्रेन टिकट के लिए लाइन
- हवाई जहाज में चेक-इन की लाइन
- ATM के बाहर नोटों की लाइन
- सरकारी अस्पताल में बेड की लाइन
- कोरोना काल में श्मशान में भी अंतिम संस्कार की लाइन…
किसी ने लिखा, “10 साल पहले सिर्फ राशन की लाइन थी, अब तो सोचा था बदलाव आएगा। अब हर चीज की लाइन है, सच्चा बदलाव!”
एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है, वो लाइन में खड़े-खड़े चिल्ला रहा है, “अरे भाई!
आत्मनिर्भरभर भारत तो बन गया, अब आत्मनिर्भर लाइन लगाने में हो गए हैं!”
एंजॉय करें ये अनोखी योजना… अगला नंबर आपका भी आ सकता है!