Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 2 December 2025

चीन-पाकिस्तान के लिए बुरी खबर: ‘घातक’ ड्रोन तैयार! इजरायल की टेक्नोलॉजी से भारत में बनेगा ‘मेक इन इंडिया’ का नया हथियार

चीन-पाकिस्तान के लिए बुरी खबर: ‘घातक’ ड्रोन तैयार! इजरायल की टेक्नोलॉजी से भारत में बनेगा ‘मेक इन इंडिया’ का नया हथियार
भारतीय सेना ने चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ाने के लिए एक बड़ा दांव खेल दिया है। इजरायल का सबसे खतरनाक हेरॉन MK-2 ड्रोन अब भारत में ही बनने वाला है। ये ड्रोन न सिर्फ 45 घंटे तक आसमान में दुश्मन पर नजर रखेगा, बल्कि हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और लेजर-गाइडेड बमों से सीधा हमला भी कर सकेगा। 

35 हजार फीट ऊंचाई पर 45 घंटे तक निगरानी हेरॉन MK-2 दुनिया के सबसे ताकतवर मीडियम ऑल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (MALE) ड्रोन में से एक है: - अधिकतम ऊंचाई: 35,000 फीट - लगातार उड़ान: 45 घंटे - कुल वजन क्षमता: 1,430 किलो (हथियारों सहित) - अधिकतम स्पीड: 150 नॉट (~280 किमी/घंटा) यानी एक बार उड़ा तो लद्दाख हो या कच्छ की सरहद – दो दिन तक बिना रुके दुश्मन के कैंप, मिसाइल गोदाम और रडार की हर हरकत दिल्ली तक लाइव पहुंचाएगा। 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज़ फैसला पाकिस्तान के साथ हालिया तनाव और LAC पर चीन की नजरों के जवाब में भारत ने इमरजेंसी खरीद नियमों के तहत हेरॉन MK-2 का नया ऑर्डर दिया है। थलसेना, वायुसेना और नौसेना – तीनों अंगों के लिए ये ड्रोन खरीदे जा रहे हैं। नौसेना के लिए कितनी संख्या है, अभी ये गोपनीय रखा गया है। 

भारत में बनेगा ‘भारत का हेरॉन’ सबसे बड़ी खबर ये है कि अब सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि भारत में ही इसका उत्पादन शुरू होगा। इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और प्राइवेट कंपनी Elcom के साथ मिलकर भारत में ही हेरॉन MK-2 बनाएगी। पूरी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होगी, ताकि आगे चलकर भारत खुद इसके नए-नए वर्जन बना सके। 

 प्रोजेक्ट चीता: पुराने हेरॉन भी बनेंगे ‘घातक’ फिलहाल भारत के पास 90 से ज्यादा पुराने हेरॉन MK-1 ड्रोन हैं। प्रोजेक्ट चीता के तहत इन सबको नई सैटेलाइट कम्युनिकेशन, लेजर-गाइडेड बम, एंटी-जैमिंग सिस्टम और हथियारों से लैस किया जा रहा है। यानी कुछ ही महीनों में भारत के पास दुनिया की सबसे मजबूत ड्रोन आर्मी में से एक होगी।

 ये कदम साफ संदेश दे रहा है – भारत अब सिर्फ निगरानी नहीं करेगा, जरूरत पड़ी तो सीधे दुश्मन के घर में घुसकर प्रहार भी करेगा। चीन और पाकिस्तान के लिए ये वाकई नींद उड़ाने वाली खबर है! 

सज्जाद अली नायाणी ✍️