Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 4 December 2025

"तमिलनाडु में सांप्रदायिक तनाव की आग भड़की, DMK सांसद ने संसद में मचाया हंगामा!"

"तमिलनाडु में सांप्रदायिक तनाव की आग भड़की, DMK सांसद ने संसद में मचाया हंगामा!"
नई दिल्ली/चेन्नई – तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव ने अब केंद्र की राजनीति को हिला दिया है। डीएमके के वरिष्ठ सांसद तिरुचि सिवा ने शुक्रवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत ‘सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस’ देकर पूरे सदन को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने मांग की है कि सदन का सारा कामकाज तुरंत स्थगित कर तमिलनाडु में “स्वार्थी तत्वों द्वारा भड़काए जा रहे उकसावे भरे सांप्रदायिक तनाव” पर तत्काल चर्चा की जाए।

 सांसद तिरुचि सिवा ने नोटिस में कहा है कि राज्य में कुछ संगठित गिरोह जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़का रहे हैं, जिससे आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भड़काऊ वीडियो, मंदिर-मस्जिद विवाद और स्थानीय स्तर पर हो रही हिंसा की घटनाएं अब राज्य की शांति के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं।

 तमिलनाडु में पिछले एक सप्ताह में कई जगहों पर सांप्रदायिक झड़पें हुई हैं। कोयंबटूर, तिरुनेलवेली और चेन्नई के कुछ इलाकों में तनाव इतना बढ़ गया है कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश साफ दिख रही है। 

राज्य की स्टालिन सरकार पर विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि वह सांप्रदायिक ताकतों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
 दूसरी ओर डीएमके का कहना है कि कुछ बाहरी ताकतें और सोशल मीडिया से संचालित गिरोह जानबूझकर राज्य में अशांति फैला रहे हैं। 

राज्यसभा में तिरुचि सिवा की इस नोटिस से साफ है कि डीएमके अब इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहती है। सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस बढ़ते सांप्रदायिक जहर को रोक पाएंगी, या तमिलनाडु आने वाले दिनों में और बड़ी आग की लपटें देखेगा?

सज्जाद अली नायाणी✍️