Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 1 March 2025

ट्रंप की ज़लेंस्की से हुई बहस पर भारत के राजनीतिक दलों का क्या कहना है?

ट्रंप की ज़लेंस्की से हुई बहस पर भारत के राजनीतिक दलों का क्या कहना है?

और ज़ेलेंस्की के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय में बहस हुई थी 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़लेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. इस पर दुनियाभर के राजनेताओं समेत भारत के विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी.

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाक़ात की थी.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वाकये के बारे में एक्स पर लिखा, "आरआईपी डिप्लोमैसी".

उन्होंने लिखा, “हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहाँ पूरी दुनिया पर असर डालने वाले संवेदनशील राजनीतिक मुद्दों पर राष्ट्र के प्रमुख लाइव टीवी पर चर्चा कर रहे हैं.”

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, “इस बातचीत ने साबित कर दिया कि ट्रंप दादागिरी पर उतारू हैं, इसलिए मोदी जी को ट्रंप का पिछलग्गू बनने के बजाय भारतीयों को अपराधियों की तरह बेड़ियाँ बाँधकर भारत लाने का मामला मज़बूती से उठाना चाहिये.”

इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया था कि ज़ेलेंस्की शांति नहीं चाहते हैं और अगर वो समझौता नहीं करेंगे तो अमेरिका इस जंग से बाहर हो जाएगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका और अमेरिकी लोगों का अनादर करने का आरोप भी लगाया. वहीं, ज़ेलेंस्की ने कहा, "हम गारंटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं."