केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा हालात को लेकर शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. यह जानकारी उन्होंने एक्स पर साझा की.
प्रधान मंत्री मणिपुर दौरे से बचते रहे ओर विदेश के दौरे करते रहे जो दुनियाभर मे चर्चा का विषय रहा
शाह ने एक्स पर लिखा, “आज मणिपुर में सुरक्षा हालात को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की. राज्य में 8 मार्च से सभी मार्गों पर स्वतंत्र आवाजाही शुरू करने और इस कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.”
“अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ेबंदी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. जबरन वसूली के सभी मामलों से सख़्ती से निपटा जाएगा. नशा मुक्त मणिपुर बनाने के लिए ड्रग कार्टेल्स को उखाड़ फ़ेंकना होगा.”
अब इस मामले में मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कैशम मेघचंद्र सिंह ने एक बयान दिया है.
“राज्य में पहले भी बीजेपी की सरकार थी, लेकिन तब ये निर्णय क्यों नहीं लिए गए? मणिपुर के लोग 3 मई 2023 से इस स्थिति का सामना कर रहे हैं. सीमा पर बाड़ेबंदी करने का फ़ैसला भी अच्छा है. यह मांग भी लोगों की लंबे समय से की जा रही थी.”