Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 1 March 2025

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पहुंचे ब्रिटेन, प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर से मुलाक़ात करेंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पहुंचे ब्रिटेन, प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर से मुलाक़ात करेंगे
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ब्रिटेन में प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाक़ात करेंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ लंदन पहुंच चुके हैं.

यहां राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की मुलाक़ात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से होनी है.

रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं का एक सम्मेलन होगा. इसमें राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की भी शामिल होंगे. इसकी मेज़बानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर करेंगे.

शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में मुलाक़ात की थी.

इस दौरान, तीनों नेताओं में तीखी बहस हुई थी. इसको लेकर दुनियाभर के राजनेताओं ने प्रतिक्रिया दी थी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर अमेरिका और अमेरिकी लोगों का अनादर करने का आरोप लगाया था.

जबकि, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा था, "हम सुरक्षा गारंटी के साथ युद्धविराम चाहते हैं."